इस विडियो लेक्चर में हमने CCIM syllabus के अनुसार BAMS, 2nd year, रसशास्त्र, पेपर-1, पार्ट A, यूनिट- 3, द्रव्य वर्ग से निम्नलिखित बिन्दुओं का समावेश किया है.
UNIT-3. द्रव्य वर्ग
i.अम्ल वर्ग
ii.पंचमृत्तिका
iii.पंचगव्य
iv.पंचामृत
v.क्षाराष्टक
vi.द्रावक गण
vii.मित्र पंचक
viii.रक्त वर्ग
ix.लवण पंचक
i. अम्ल वर्ग
अम्लवेतस, जम्बीरी नींबू, नींबू, बीजपूरक नींबू, चांगेरी, चणकअम्ल, इमली, बेर, अनार, अम्बष्ठा (कोकम), नारंगी, रसपत्रिका, करमर्द (करौंदा)
ii. पंचमृत्तिका
इष्टिका चूर्ण, गैरिक, औद्भिद लवण, भस्म (राख), बाल्मीक मृत्तिका
iii. पंचगव्य
क्षीर, दधि, घृत, गोमूत्र, गोमय
iv. पंचामृत
गव्य क्षीर, दधि, घृत, माक्षिक, शर्करा
v. क्षाराष्टक
सुधा (स्नूही क्षार), पलाश, शिखरी (अपामार्ग), चित्रा (चिंचा), अर्क, तिल नाल, स्वर्जिका (सज्जी), यव
vi. द्रावकगण
गुंजा, मधु, गुड़, सर्पि, सौभाग्य (सुहागा/ टंकण), गुगुलू – कुल 6 द्रव्य
-धातुओं के सत्वपातन में उन्हें पिघलाने में सहायक
-अपुनर्भव धातु भस्म परीक्षा हेतु
vii. मित्रपंचक
गुंजा, मधु, सर्पि, सौभाग्य (सुहागा/ टंकण), गुगुलू – कुल 5 द्रव्य
viii. रक्तवर्ग
मंजिष्ठा, कुमकुम, लाक्षा, खदिर, असन
ix. लवणपंचक
सैन्धव, सौवर्चल, विड, सामुद्र, औद्भिद
उपरोक्त विषय को विस्तार से समझने के लिए विडियो देखें.
किसी भी प्रकार के प्रश्न के लिए कमेंट करें. धन्यवाद